अब होम डेकोर केवल सुंदरता तक सीमित नहीं रह गया, बल्कि यह आपके प्रोफेशन, पर्सनैलिटी और पसंद को दर्शाने का माध्यम बन गया है। यही वजह है कि स्टोरी टेलर हाउस कॉन्सेप्ट लुधियाना में तेजी से पॉपुलर हो रहा है। इसमें इंटीरियर डिजाइनिंग को केवल आकर्षक दिखाने के बजाय हर कोने को आपस में जोड़कर एक भावनात्मक और निजी कहानी गढ़ी जाती है। शहर के डिजाइनरों का कहना है कि लोग अब अपने घरों को सिर्फ सजाना नहीं चाहते, बल्कि उसमें अपनी सोच और अनुभवों की झलक देना चाहते हैं। थीम-बेस्ड डेकोर का बढ़ता ट्रेंड डिजाइनर टिम्मी डंग का कहना है कि लोग हर चीज में लग्जरी व यूनिकनेस पसंद करते हैं। यही कारण है कि स्टोरी टेलर हाउस कॉन्सेप्ट की मांग बढ़ रही है। लोग अब घर के हर कोने को सजाने पर विशेष ध्यान दे रहे हैं। घर को लग्जरी और अनोखा लुक देने के लिए अलग-अलग थीम पर काम किया जा रहा है। ट्रॉपिकल फॉरेस्ट थीम बेडरूम, मोर से इंस्पायर्ड इंटीरियर, आर्टफुल स्कल्पचर, गोल्ड प्लेटेड कंसोल और कंटेम्परेरी डाइनिंग एरिया जैसे एलिमेंट्स को घर में शामिल किया जा रहा है। माउंटेन इंस्पायर्ड थीम पसंद एक परिवार ने अपने घर को माउंटेन थीम पर डिजाइन करवाया। पूरे घर में नैचुरल टच को प्राथमिकता दी गई। सीढ़ियों के नीचे ग्रीन एरिया बनाया गया, जिसमें एक बड़ा ट्री एलिमेंट जोड़ा गया। घर के पर्दों से लेकर वॉल पेंटिंग तक, हर चीज़ माउंटेन और नैचुरल लुक से इंस्पायर्ड रही। आर्ट का भी विशेष ध्यान रखा गया। बेटे को स्पोर्ट्स पसंद है, इसलिए उसके कमरे की दीवारों पर फुटबॉल खेलते प्लेयर्स का वॉल आर्ट बनाया गया। वहीं, बेटी जो फैशन डिजाइनिंग में रुचि रखती है, उसके कमरे में फैशन थीम का टच दिया। टेक्नोलॉजी की अहम भूमिका फर्नीचर से लेकर वॉल डेकोर, लाइटिंग और फ्लोरिंग तक हर एलिमेंट को कस्टमाइज किया जा रहा है ताकि सब कुछ आपस में जुड़ा हुआ लगे। मॉडर्न एलिगेंस और कम्फर्ट को प्राथमिकता दी जा रही है, जिससे घर न सिर्फ खूबसूरत दिखे बल्कि उसमें रहना भी एक खास अनुभव बने। टेक्नोलॉजी भी इस बदलाव में अहम भूमिका निभा रही है। स्मार्ट लाइट्स, मूड-सेटिंग सिस्टम, वॉयस कंट्रोल फीचर्स और इंटरेक्टिव वॉल्स जैसे फ्यूचरिस्टिक एलिमेंट्स तेजी से घरों का हिस्सा बन रहे हैं।