संगरूर|पुलिस ने सट्टा लगवा रहे एक व्यक्ति को काबू कर 3120 रुपए बरामद किए हैं जिसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। थाना लहरा के सहायक थानेदार जसवीर सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि मनु कुमार निवासी लहरा सट्टा लगवाने का आदी है। वह अड़कवास रोड लहरा में सट्टा लगवा रहा है। यदि रेड की जाए तो सट्टा लगवाते हुए काबू किया जा सकता है। पुलिस ने सूचना के आधार पर रेड कर मनु कुमार निवासी लहरा को काबू करके 3120 रुपए बरामद किए गए। उसके खिलाफ थाना लहरा में मामला दर्ज कर लिया गया है।