सड़कों की गुणवत्ता पर मुख्य अभियंता ने किया निरीक्षण

भास्कर न्यूज | दंतेवाड़ा छत्तीसगढ़ ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण के मुख्य अभियंता और राज्य गुणवत्ता नियंत्रक हरिओम शर्मा द्वारा दंतेवाड़ा की सड़कों का निरीक्षण किया गया, साथ में अमित गुलहरे, अधीक्षण अभियंता बस्तर संभाग और अन्य अधिकारियों के द्वारा सड़कों की जांच की। गारंटी पीरियड में सड़कों की गारंटी नहीं करने वाले ठेकेदारों की बैंक गारंटी राजसात करने के निर्देश दिए गए। साथ ही डीएलपी प्रकरण तैयार करने के अधिकारियों को निर्देशित किया गया। गंजेनार से गाटम सड़क जगह-जगह से उखड़ गई है, सड़क करीब 15 करोड़ की लागत से बनाई गई थी और अभी ठेकेदार की गारंटी में है, सड़क कई जगह से उखड़ गई है, जिस पर पैच रिपेयर की जरूरत है। अधिकारियों द्वारा नकुलनार से गढ़मिरी सड़क मरम्मत कार्य का भी निरीक्षण किया गया, गढ़मिरी मुंडापारा से पुतमरका सड़क सहित पीएमजीएसवाई की अन्य सड़कों का निरीक्षण कर जिन सड़कों में मरम्मत की जरूरत है, वहां मरम्मत के निर्देश दिए गए।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *