भास्कर न्यूज | बालोद शिवसेना के बालोद जिलाध्यक्ष विजय पारख के नेतृत्व में शिवसेना नेताओं ने कलेक्टर और नगर पालिका परिषद बालोद के प्रभारी सीएमओ को अलग-अलग ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में आम लोगों की सुरक्षा और यातायात व्यवस्था सुधारने की मांग की गई। छत्तीसगढ़ के प्रदेश प्रमुख धनंजय सिंह परिहार और प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष मधुकर पांडेय के निर्देशन में कलेक्टर को सौंपे ज्ञापन में कहा गया कि जिले की सभी मुख्य ग्रामीण और शहरी सड़कों को अतिक्रमण मुक्त कराया जाए। कुछ किसान अपने खेतों को पक्की सड़कों से जोड़ रहे हैं, सड़क किनारे के शोल्डर की जमीन पर कब्जा कर रहे हैं। ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाए। नेशनल हाईवे 930 के बालोद जुर्रीपारा मुख्य मार्ग से लेकर गंज लाइन, शराब दुकान, सिवनी हीरापुर तिराहा, झलमला बस स्टैंड और घोटिया चौक तक सड़क के दोनों ओर स्ट्रीट मर्करी लाइट लगाने की मांग की गई। इसके साथ ही नगर पालिका क्षेत्र के सभी 20 वार्डों, शासकीय-अशासकीय कॉलोनियों, गौठानों, बाजार स्थलों, चौक-चौराहों पर बारिश का गंदा पानी जमा न हो। बताया गया कि इसके लिए समय रहते ठोस कदम उठाए जाएं। हर महीने दो बार दवा का छिड़काव किया जाए नगर पालिका कार्यालय के मुख्य द्वार, घड़ी चौक, बाबा रामदेव मंदिर मार्ग, दल्ली चौक जैसे स्थानों पर जमा पानी से मच्छर और कीड़े पनपते हैं। इन जगहों पर हर महीने दो बार दवा का छिड़काव किया जाए। शिवसेना नेता और अधिवक्ता बालमुकुंद अग्रवाल ने बताया कि ये सभी मांगें जनहित में हैं। जल्द समाधान नहीं हुआ तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान चेतन लाल साहू, ललित रावत और मनीष शर्मा मौजूद रहे।