सड़क किनारे फेंके जा रहे एक्सपायरी कीटनाशक:कोंडागांव में वन्य जीवों और पर्यावरण पर मंडरा रहा खतरा, कृषि अधिकारी बोले- दोषियों पर होगी कार्रवाई

कोंडागांव जिले के बड़ेकनेरा बाईपास रोड पर दुकानदार एक्सपायरी कीटनाशक फेंक रहे हैं। जिससे पर्यावरण और जीव-जंतुओं के लिए खतरा पैदा हो गया है। हालांकि, इस मामले में कृषि विभाग के अधिकारी ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है। दरअसल, यह क्षेत्र जंगल से सटा हुआ है, जहां जंगली और पालतू जानवर आते-जाते रहते हैं। इस क्षेत्र में एक बड़ा नाला भी बहता है, जिससे जहरीला कीटनाशक मिट्टी में रिस कर पूरे वन क्षेत्र को प्रभावित कर सकता है। इससे वन्य जीवों जैसे सुअर, साही और खरगोश के साथ-साथ पालतू पशु गाय-बैल भी प्रभावित हो सकते हैं। एक्सपायरी कीटनाशक फेंकना गैरकानूनी इस मामले में उप संचालक कृषि डीपी टांडे का कहना है कि एक्सपायरी कीटनाशक को इस तरह फेंकना गैरकानूनी है। नियम अनुसार दुकानदारों को एक्सपायरी दवाओं को संबंधित कंपनी को वापस करना होता है। प्रशासन की ओर से दुकानदारों को पत्र लिखा जाएगा। 3 से 7 साल हो सकता है जेल उन्होंने स्पष्ट किया कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। कानून के अनुसार एक्सपायर कीटनाशक को सार्वजनिक स्थान पर फेंकने पर 5 लाख रुपए तक का जुर्माना और 3 से 7 साल तक की जेल का प्रावधान है। इस मामले की प्रशासन जांच कर रहा है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *