सड़क जामकर संजय दत्त का बर्थडे सेलिब्रेशन…VIDEO:’संजू बाबा’ का फैन ​​​​अरेस्ट, 33 साल से मना रहा जन्मदिन, कमाई का 25% पैसा करता है खर्च

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त का जबरा फैन कहे जाने वाले चुट्‌टू अवस्थी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। 29 जुलाई को मध्य नगरी चौक पर सड़क जामकर संजू बाबा का बर्थडे सेलिब्रेट किया था। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के मुताबिक सड़क जाम कर सेलिब्रेशन के कारण लोगों को काफी दिक्कतों को सामना करना पड़ा था। स्टेज पर डांस करते हुए वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की है। जानिए क्या है पूरा मामला ? दरअसल, ममता स्टोर्स के संचालक चुट्‌टू अवस्थी संजय दत्त का फैन है। 29 जुलाई की रात पब्लिक प्लेस पर उसने बर्थडे पार्टी रखी थी। उसने आस-पास के लोगों को बुला लिया था और खूब इंजॉय किया। लोग डीजे की धुन में जमकर झूमते नजर आए। धारा 285 के तहत हुई चुट्‌टू की गिरफ्तारी इस मामले में पुलिस ने चुट्‌टू अवस्थी के खिलाफ धारा 285 BNS के तहत केस दर्ज कर अरेस्ट किया है। पुलिस ने इस कार्रवाई से साफ किया है कि सार्वजनिक व्यवस्था भंग करने वालों के खिलाफ एक्शन जारी रहेगा। 33 साल से करता आ रहा संजय दत्त का बर्थडे सेलिब्रेट चुट्टू पिछले 33 साल से संजय दत्त का बर्थडे सेलिब्रेट करता आ रहा है। वह सेलिब्रेशन के लिए हर साल अपनी साल भर की कमाई का 25% राशि खर्च कर देता है। संजय दत्त के लिए उसकी दीवानगी ऐसी है कि जब उन्हें जेल हुआ, तब रिहाई की मिन्नतें मांगी और पूजा कराया था। इसके बाद संजय दत्त जेल से बाहर आए तो बिलासपुर के सेंट्रल जेल में कैदियों को एक क्विंटल लड्‌डू बांटकर खुशियां मनाई थी। इसके साथ ही संजू बाबा को कैंसर हुआ था, तब उसने मंदिर में 16 हजार जाप भी कराया था। संजय दत्त ने मनाया 66वां जन्मदिन बता दें कि 29 जुलाई को संजय दत्त ने अपना 66वां जन्मदिन मनाया है। 1959 को सुनील दत्त और नरगिस के घर जन्मे संजय दत्त ने अपनी दमदार एक्टिंग से दुनियाभर के दर्शकों का दिल जीता है। पिता के बैनर तले बनी फिल्म ‘रेशमा और शेरा’ से करियर की शुरुआत की थी ……………………………….. इससे संबंधित यह खबर भी पढ़िए… CG में है ‘संजय दत्त’ का जबरा फैन:जेल से छूटने पर बंटवाए थे एक क्विंटल लड्‌डू, कमाई का 25% हिस्सा उनके जन्मदिन पर खर्च करता है छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में बॉलीवुड अभिनेता का ऐसा फैन है, जो पिछले 30 साल से उनके जन्मदिन को उत्सव के रूप में मनाते आ रहा है। दरअसल, हम बात कर रहे है बिलासपुर के ममता स्टोर्स के संचालक चुट्‌टू अवस्थी की, जो संजय दत्त का जन्मदिन सेलिब्रेट करने के लिए हर साल अपनी साल भर की कमाई का 25% राशि खर्च कर देते हैं। उनकी दिली इच्छा है कि संजय दत्त एक बार बिलासपुर आ जाएं। पढ़ें पूरी खबर…

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *