सड़क निर्माण के लिए पथ निर्माण विभाग ने तैयार किया नियमावली का प्रारूप

वाणिज्य कर विभाग ने दी मंजूरी, अब कैबिनेट में भेजा जाएगा प्रस्ताव झारखंड में पेट्रोल-डीजल महंगा हो सकता है। राज्य सरकार पेट्रोल-डीजल पर प्रति लीटर दो से तीन रुपए सेस लगाने पर विचार कर रही है। दरअसल पथ निर्माण विभाग ने सड़कों के निर्माण के लिए सेस लगाने को लेकर नियमावली का प्रारूप तैयार किया है। वाणिज्य कर विभाग ने सेस लगाने और उसकी वसूली करने पर सहमति दे दी है। लेकिन इसके लिए कैबिनेट की मंजूरी लेनी होगी। सेस की वसूली कैसे होगी, यह अभी तय नहीं हुआ है। इस पर मंथन चल रहा है। सेस कितना लगेगा, यह कैबिनेट की बैठक में ही तय होगा। सूत्रों के अनुसार सारी प्रक्रिया पूरी कर इसी सप्ताह के अंत तक इसे लागू किस जाने की संभावना है। सूत्रों का कहना है कि इससे करीब 350 करोड़ रुपए सालाना अतिरिक्त राजस्व बढ़ सकता है। पहले वैट बढ़ाने की तैयारी थी, लेकिन बाद में सेस लगाने का फैसला लिया गया। राज्य में पेट्रोल-डीजल पर 22 फीसदी वैट झारखंड में अभी पेट्रोल-डीजल पर 22 फीसदी वैट लागू है। इसमें पेट्रोल पर 22 फीसदी वैट या 17 रुपए प्रति लीटर में जो ज्यादा हो, वह उपभोक्ताओं से वसूला जा रहा है। इसी तरह डीजल में भी 22 फीसदी वैट या 12.50 रुपए प्रति लीटर में जो ज्यादा होता है, वह वसूला जाता है। फिलहाल रांची में पेट्रोल 97.86 रुपए और डीजल 92.62 रुपए प्रति लीटर की दर से बिक रहा है। प्रमुख राज्य की राजधानी में बुधवार को पेट्रोल और डीजल की कीमत… शहर पेट्रोल डीजल रांची 97.86 92.62 पटना 105.58 92.41 रायपुर 100.66 93.60 कोलकाता 105.01 91.82 भुवनेश्वर 100.97 92.55 लखनऊ 94.69 87.81 दिल्ली 94.77 87.67

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *