भास्कर न्यूज | माकड़ी ग्राम पंचायत माकड़ी के बस स्टैंड के पास सड़क पर पखवाड़ेभर से पानी लगातार बह रहा है। बताया जाता है कि नल-जल योजना के तहत बिछाई गई पाइपलाइन में लीकेज होने के कारण पूरा पानी सड़क पर फैल रहा है। इसके चलते लोगों को आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दिनभर यहां कीचड़ फैलने से लोग चोटिल होते बाल-बाल बच रहे हैं। यही नहीं, पैदल चलने वालों को सबसे ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसे लेकर अब तक ग्राम पंचायत ने पाइपलाइन की लीकेज को सुधारने की कोई पहल नहीं की है। ग्रामीणों की मानें तो इस समस्या से जल्द ही उन्हें निजात नहीं मिली तो आने वाले दिनों में वे आंदोलन करने के साथ ही पंचायत चुनावों का बहिष्कार तक करेंगे।


