सड़क-बाजार में घूमते मवेशी को ले जाते हैं गौशाला:ग्रामीणों, छात्रों व युवाओं को जोड़कर मैकेनिकल इंजीनियर ने बनाई गौशाला, 70 गायों को पाल रहे

सड़कों पर घूमने वाले मवेशियों के लिए एक मैकेनिकल इंजीनियर में गौशाला की व्यवस्था की है। जशपुर जिले से ग्राम पंचायत तपकरा में अनाश्रित मवेशियों की सेवा राम राज्य गौ सेवा समिति द्वारा किया जा रहा है। वर्तमान में इस गौशाला में 70 मवेशी हैं। जिन्हें तीनों पहर दाना पानी देकर उनकी देखभाल की जा रही है। यह पहल मवेशियों को सड़क दुर्घटनाओं में मरने से बचाने के लिए है। अक्सर पशुपालक अपने मवेशियों को चरने के लिए छोड़ देते हैं। बरसात के सीजन में जब खेती शुरू हो जाती है तो मवेशी सड़क, हाट बाजार में भटकते फिरते हैं। कई बार सड़क पर बैठे मवेशी वाहनों की टक्कर से घायल होते हैं या उनकी मौत हो जाती है। गौ वंशजों की ऐसी मौतों को देखते हुए तपकरा निवासी प्रशांत शर्मा ने निराश्रित मवेशियों के लिए अलग से गौशाला खोली है। इसकी शुरुआत जून माह में की गई है। इसके लिए प्रशांत शर्मा ने सबसे पहले पंचायत की संगोष्ठी रखी। यहां अपना सुझाव दिया तो ग्रामीण इसके लिए तैयार हो गए। इसके बाद प्रशांत से हायर सेकेंड्री स्कूल, कॉलेज में पढ़ रहे छात्रों व गांव के युवाओं की एक टीम बनाई। इस टीम में 22 सदस्यों को जोड़ा और राम राज्य गौ सेवा समिति का गठन किया। इस समिति ने जून माह से अबतक सड़क पर घूमने वाले करीब 70 मवेशियों का रेस्क्यू किया और उसे गौशाला में ले जाए। इस गौशाला में इन सभी गौ–वंशजों की सेवा का काम जारी है।
भारी वाहनों से दबकर 4 साल में 60 मवेशी मरे प्रशांत शर्मा ने बताया ग्राम पंचायत तपकरा कुनकुरी लवाकेरा स्टेट हाइवे के किनारे बसा है। ओडिशा जाने वाली इस मुख्य सड़क पर हर वक्त भारी वाहनों का आना–जाना लगा रहता है। बरसात के दिनों में अक्सर मवेशी सूखे जगह की तलाश में सड़क पर बैठे रहते हैं। रात के वक्त ट्रक चालक सड़क या सड़क किनारे बैठे मवेशियों को कुचलते हुए निकल जाते हैं। बीते चार साल में करीब 60 गौ–वंशजों की मौत वाहन से कुचलने की वजह से हुई थी। उन्होंने इतनी अधिक संख्या में जब मवेशियों को दफनाया तब निराश्रित मवेशियों के लिए अलग से गौशाला बनाने की पहल की। अब लोगों के सहयोग से यह गौशाला अच्छी तरह से चल रहा है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *