महासमुंद। बागबाहरा रोड से ग्राम कतारें जाने वाली मार्ग में गड्ढों की कतारें बन गई है। क्षेत्र के करीब आधा दर्जन गांव के लोग इस रास्ते से होकर जिला मुख्यालय आना जाना करते है। गड्ढों में अक्सर वाहन चालक गिरकर घायल होते रहते है। ग्रामीणों ने कई बार सड़क मरम्मत की मांग की है। जिम्मेदारों ने अनदेखी कर दी है। इससे ग्रामीण परेशान है। – मोहित कुमार, खट्टी


