सड़क हादसे में दो मवेशी की मौत, लोगों में आक्रोश

बैकुंठपुर | जिले में आए िदन हो रहे सड़क हादसे में मवेशी लगातार अपनी जान गंवा रहे हैं। रविवार रात खरवत चौक के पास एक वाहन की टक्कर से दो गायों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा देर रात हुआ, जिसकी जानकारी स्थानीय लोगों को दूसरे िदन सुबह मिली। सूचना पर क्षेत्रीय गौसेवक पहुंचे और मृत गौवंशों का अंतिम संस्कार किया। स्थानीय नागरिकों में इस घटना को लेकर गहरा आक्रोश है। उनका कहना है कि सड़क पर घूम रहे बेसहारा मवेशियों की सुरक्षा को लेकर प्रशासन गंभीर नहीं है। यह कोई पहली घटना नहीं है। बीते सप्ताहभर में कुल 6 मवेशियों की मौत हो चुकी है। इनमें एक गाय की मौत विद्युत फ्यूज बॉक्स से निकले खुले तार के करंट की चपेट में आकर हुई थी। जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से मांग की जा रही है कि बेसहारा मवेशियों की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाए जाएं।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *