जैसलमेर के सम गांव में बीती रात हुए सड़क हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई वहीं 3 अन्य लोग घायल हो गए। घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद जोधपुर के लिए रेफर कर दिया गया। पुलिस ने मृतक युवक मुश्ताक (23) का शव जवाहिर हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया है और हादसे की जांच कर रही है। सम थाना एसएचओ सुरजा राम ने बताया- हादसा-सम और कनोई गांव के बीच हुआ। वहां सड़क का काम चल रहा है इसलिए सिंगल रोड पर ट्रेफिक डायवर्ट किया गया है। बाइक पर जा रहे दो युवकों को एक गाड़ी ने तेज गति से टक्कर मारी और सामने से आ रही गाड़ी से भिड़ गई। हादसे में मुश्ताक नमक बाइक सवार की मौत हो गई। वहीं बाइक पर सवार एक अन्य युवक शौकत खान घायल हुआ। साथ ही दोनों कारों के ड्राइवर भी घायल हो गए। तीनों को इलाज के बाद जोधपुर रेफर किया गया है। हादसे में शामिल गाड़ियों को सीज कर लिया गया है और हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है। बाइक को टक्कर मार दूसरी कार से भिड़ी कार बताया जा रहा है कि मृतक मुश्ताक (23) पुत्र अमीन खान, सनावड़ा, जैसलमेर का निवासी था। मुश्ताक टैक्सी ड्राइवर था और शुक्रवार को सैलानियों को रिसोर्ट छोड़कर अपने साले शौकत खान के साथ बाइक पर जैसलमेर लौट रहा था। सम गांव से जैसलमेर तक सड़क निर्माण का काम चल रहा है, इसलिए एक सड़क पर ट्रेफिक चल रहा है। ऐसे में सम गांव से आ रही एक कार ने तेज गति से बाइक को पीछे से टक्कर मारी और सामने से आ रही कार से भिड़ गई। दोनों कारों के बीच मुश्ताक उछल कर आ गिरा और उसकी गर्दन कट गई। वहीं बाइक चला रहा शौकत उछल कर दूर गिरा जिससे उसके भी चोटें आई मगर वो बच गया। निजी गाड़ियों में लाए हॉस्पिटल हादसे होते ही आस पास के ग्रामीण इकट्ठा हुए और मुश्ताक व शौकत को निजी गाड़ियों में जैसलमेर स्थित जवाहिर हॉस्पिटल लाए। जहां डॉक्टरों ने मुश्ताक को मृत घोषित कर दिया। वहीं शौकत को गंभीर हालत में जोधपुर के लिए रेफर कर दिया। सम थाना प्रभारी सुरजाराम ने बताया- दोनों गाड़ियों के ड्राईवर सोयब खान पुत्र सुमार खान, निवासी लूनों की बस्ती, सम व हुकमाराम पुत्र तगा राम,निवासी धोरीमन्ना, बाड़मेर, को भी चोट आई है। दोनों के परिजन उनको इलाज के लिए जोधपुर लेकर रवाना हो गए हैं। हमने गाड़ियां सीज कर ली है। अभी तक किसी की भी तरफ से मामला दर्ज नहीं करवाया गया है। हम हादसे के कारणों की पड़ताल कर रहे हैं। मॉर्च्युरी में शव रखा, मुआवजे की मांग वहीं मृतक के परिजनों ने मुश्ताक के शव को मॉर्च्युरी में रखवाया और पोस्टमॉर्टम के लिए मना कर दिया है। मृतक के रिश्तेदार तारीफ खान ने बताया- हादसा गंभीर था और मृतक मुश्ताक बहुत ही गरीब परिवार से हैं। उसके 2 छोटे छोटे बच्चे हैं। इस तरह से उसके परिवार में अब पेट पालने वाला कोई नहीं है। हम हादसे में शामिल लोगों की गिरफ्तारी और मृतक के परिवार को मुआवजे देने की मांग कर रहे हैं। तब तक शव को मॉर्च्युरी से नहीं उठाएंगे।