पाली में पैदल घर आ रहे एक युवक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में उसके सिर में गंभीर चोट लगी। उपचार के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे जोधपुर रेफर किया गया। जानकारी के अनुसार पाली जिले के देवजी पाबूजी (रानी) निवासी 40 साल का हीरालाल पुत्र छोगाराम मेघवाल शुक्रवार देर शाम को पैदल घर आ रहा था। इस दौरान घर से कुछ दूरी पर अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। जिससे उसके सिर में अंदरूनी चोट आई। इसके साथ ही हाथ-पैर में भी चोटे आई। नशे में होने के कारण घर जाकर युवक सो गया। शनिवार सुबह तबीयत बिगड़ने पर परिजन उसे इलाज के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। हालत गंभीर होने के चलते जांच के बाद उसे जोधपुर रेफर किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में घायल के परिजन बांगड़ हॉस्पिटल में मौजूद रहे। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।