सड़क हादसे में सगे साडूओं की मौत:रिश्तेदार के प्रोग्राम में शामिल होकर लौट रहे थे,वेन ने बाइक को टक्कर मारी

रिश्तेदार के प्रोग्राम में शामिल होकर कोटा लौट रहे दो व्यक्तियों को वेन ने रौंद दिया। हादसे में एक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरे ने हॉस्पिटल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। घटना देर रात उद्योग नगर थाना क्षेत्र के रायपुरा इलाके की है। दोनों मृतक व्यक्ति रिश्ते में सगे साडू लगते थे। उद्योग नगर थाना ASI नवल प्रजापत ने बताया कि गिर्राज उर्फ बबलू निवासी बपावर व हुकमचन्द (30) खानपुर के रहने वाले है। जो वर्तमान में कोटा में किराए से रहते थे। दोनो आपस में साडू थे। शुक्रवार को रिश्तेदार के सगाई कार्यक्रम में शामिल होने अंता गए थे। रात को दोनों बाइक से कोटा लौट रहे थे। उम्मेदगंज नहर के पास एक वेन ने टक्कर मार दी। हादसे में एक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि दूसरे की इलाज के दौरान मौत हो गई। हादसे के बाद ड्राइवर वेन छोड़कर फरार हो गया। शवो का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। परिजनों की शिकायत के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
हुकमचन्द के चचेरे भाई हरीश ने बताया कि हुकमचंद की 7 साल पहले शादी हुई थी। वो कोटा में संतोषी नगर इलाके में किराए से रह रहा था। वो कंपटीशन की तैयारी कर रहा था। उसके 3 साल का बच्चा है। रात को साडू गिर्राज के साथ अंता से लौट रहा था। रायपुरा इलाके में कोटा से कैथून की तरफ रॉन्ग साइड जा रही वेन ने उनकी बाइक के टक्कर मार दी। हादसे में दोनों की मौत हो गई। गिर्राज कोटा में सब्जी बेचने का काम करते थे।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *