सनातन धर्म के लोगों के सबसे बड़े आराध्य है श्रीराम-रामकृष्णानंद

सनातन धर्म के लोगों के सबसे बड़े आराध्य है श्रीराम-रामकृष्णानंद

अमरकंटक। पवित्र नगरी अमरकंटक के स्थानीय श्री मार्कंडेय आश्रम  में आचार्य महामंडलेश्वर ब्रह्मऋषि रामकृष्णा नंद महाराज के आशीर्वाद से भोपाल निवासी  मुख्य यजमान गिरिजाशंकर तिवारी  सपत्नी के द्वारा  अखंड रामचरितमानस पाठ आयोजित किया गया। उपरोक्त धार्मिक एवं आध्यात्मिक आयोजन में अमरकंटक नगर के विद्वान पंडितों के द्वारा अखंड पाठ संपन्न हुआ। आचार्य महामंडलेश्वर ब्रह्मऋषि स्वामी रामकृष्णा नंद जी महाराज ने कहा कि सनातन धर्म में सबके आराध्य भगवान श्री राम है भगवान का सम्पूर्ण जीवन का सारांश है। श्री राम चरित मानस प्रत्येक सनातनी को रामायण का अनुसरण करना चाहिए जिसमें संपुर्ण पाठ पंडित राजेश पाठक पंडित सुरेश प्रसाद मिश्रा पंडित अमरनाथ उपाध्याय पंडित राम नरेश शास्त्री किया गया तत्पश्चात विशेष हवन एवं भोजन भंडारे के साथ संपन्न किया हुआ।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *