भास्कर न्यूज | जालंधर प्राचीन मंदिर बाबा यशरथ राय जी श्री बालाजी धाम मोहल्ला थापरों में श्री राम नवमी के उपलक्ष्य में भजन संध्या का आयोजन किया। मंदिर के पुजारियों ने विधिवत पूजन करके ज्योति प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की। भक्तों ने दरबार में माथा टेककर अपने परिवार की खुशहाली के लिए प्रार्थना की। मंदिर परिसर में भजनों का गुणगान किया गया। मंदिर परिसर में सेवादार गौरव थापर ने भजनों के माध्यम से भक्तों को बताया कि अगर प्रभु को पाना है तो राग द्वेष को त्याग दो नहीं तो बार-बार जन्म मरण की चक्की में पिसते रहोगे। जब सारे जहान में तेरा (भगवान) ही पसारा है। फिर कौन अपना कौन पराया। सबसे नि:स्वार्थ भाव से प्रेम करो, छल कपट रहित भक्ति से प्रभु शीघ्र ही प्रगट हो जाते है। दरबार में भक्तों ने प्रभु को 56 प्रकार के व्यंजनों का भोग लगाकर आशीर्वाद प्राप्त किया। यहां स्वीटा राम, रोहित कालिया, संजीव जैन, वरूण, गगन गरोवर, पवन मल्होत्रा, मनोज बाहरी, रवि मदान, अमित अरोड़ा, विवेक मल्होत्रा, सुरिंदर राणा, राकेश जांगड़ा, विवेक हांडा, दिनेश गुप्ता व अन्य श्रद्धालु उपस्थित थे।