डीडवाना में सब्जी और फल व्यापारियों ने नगरपरिषद की प्रस्तावित बेदखली कार्रवाई के विरोध में 14 दिसंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है।
व्यापारी संघ ने नगरपरिषद आयुक्त को पत्र लिखकर कहा है कि यदि उन्हें वर्तमान व्यापार स्थल से जबरन हटाया गया, तो वे पूरे डीडवाना में थोक और खुदरा सब्जी-फल व्यापार बंद कर देंगे। व्यापारियों का आरोप है कि नगरपरिषद जिस स्थान को नई मंडी के रूप में प्रस्तावित कर रही है, वह व्यापारिक गतिविधियों के लिए उपयुक्त नहीं है। संघ ने बताया कि अजमेरी गेट स्थित प्रस्तावित मंडी भवन आकार में छोटा है और वहां पर्याप्त पार्किंग की व्यवस्था नहीं है।
जगह की कमी के कारण ठेले, गाड़ियां और माल लाने-ले जाने वाले बड़े वाहन एक साथ खड़े नहीं हो पाएंगे। इससे कारोबारी व्यवस्था बिगड़ने के साथ-साथ दुर्घटना का खतरा भी बढ़ सकता है। आजीविका का संकट खड़ा होने का दिया हवाला
व्यापारी संघ ने यह भी स्पष्ट किया कि वे वर्षों से इसी स्थान पर व्यापार कर रहे हैं। अचानक विस्थापन से उनके परिवारों के सामने आजीविका का संकट खड़ा हो जाएगा। संघ ने नगरपरिषद से बेदखली की कार्रवाई रोकने और व्यापारियों के हितों को ध्यान में रखते हुए व्यावहारिक समाधान खोजने की मांग की है। संघ ने चेतावनी दी है कि यदि नगरपरिषद ने जबरन बेदखली की कार्रवाई की, तो आंदोलन किया जाएगा और शहर में सब्जी-फल का संपूर्ण व्यापार बंद रखा जाएगा।


