लुधियाना| ढोलेवाल नौजवान सभा की तरफ से गरीब नवाज ख्वाजा पीर और बाबा सिद्ध बलि जी की चौकी 2 फरवरी दिन रविवार को सीतला माता मंदिर ढोलेवाल में करवाया जा रहा है। चौकी का पहला निमंत्रण बीजेपी नेता जीवन सेखा को दिया। ढोलेवाल नौजवान सभा के मेंबर गौरव ने बताया की यह चौकी हम पीर बाबा गरीब नवाज ख्वाजा पीर के नाम से करवाते हैं। इस मौके पर सुरिंदरपाल खट्टर, गौरव ढोलेवाल, अजय अनेजा, मनी बैंस, बस्सी ढोलेवाल, गोपी बैंस, नवनीत सिंह आदि लोग मौजूद रहे।