गोवा के पब में लगी भीषण आग के बाद छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने राज्य सरकार से राजधानी रायपुर समेत पूरे प्रदेश की सभी इमारतों का फायर सेफ्टी ऑडिट कराने की मांग की है। उन्होंने कहा कि रायपुर में हजारों मल्टीस्टोरी बिल्डिंग, होटल और मॉल हैं, लेकिन बहुत कम जगहों पर फायर सेफ्टी के नियमों का ठीक ढंग से पालन किया जाता है। ऐसे में बड़े हादसों को रोकने के लिए सरकार को व्यापक अभियान चलाना चाहिए। 6 दिसंबर को गोवा में हुआ था भीषण हादसा 6 दिसंबर की रात गोवा के एक पब में आग लगने से 25 लोगों की मौत हो गई थी। आरोप है कि दिल्ली के दो कारोबारियों ने नियमों को ताक पर रखकर नाइट क्लब का संचालन किया।पब की बनावट, सुरक्षा इंतजाम और फायर सेफ्टी — हर स्तर पर गंभीर लापरवाही सामने आई। हादसे के बाद जब जिम्मेदारी तय होनी थी, उसी वक्त क्लब के मालिक गौरव लूथरा और सौरभ लूथरा भारत छोड़कर थाईलैंड भाग निकले। सोमवार को जांच टीम ने दिल्ली में इनके ठिकानों पर छापेमारी की, लेकिन दोनों फरार मिले। इसके बाद पुलिस ने उनके घर पर नोटिस चस्पा किया है। रायपुर में आखिरी फायर ऑडिट चार साल पहले रायपुर में आखिरी बार व्यापक फायर ऑडिट साल 2021 में किया गया था। उस समय भोपाल के हमीदिया हॉस्पिटल में आग की घटना के बाद कलेक्टर ने 10 टीमों को फायर सेफ्टी जांच की जिम्मेदारी दी थी। टीमों को तीन दिन के भीतर रिपोर्ट सौंपनी थी। उस वक्त इन बिंदुओं पर हुई थी जांच


