भास्कर संवाददाता | बड़वानी गुरव समाज के प्रादेशिक संगठन गुरव समाज कल्याण संघ की त्रैमासिक बैठक का आयोजन रविवार को सनावद में प्रदेशाध्यक्ष बलराम काले व सनावद अध्यक्ष जुगनू सवनेर की अध्यक्षता में हुआ। इसमें मप्र के विभिन्न जिले हरदा, खरगोन, सनावद, इंदौर, बड़वानी, टिमरनी, बड़वाह, सेंधवा अन्य जगह से गुरव समाज कल्याण संघ के 60 से अधिक सदस्य व पदाधिकारी शामिल हुए। बैठक में सर्वप्रथम महर्षि दधीचि के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। नवनियुक्त सदस्यों का स्वागत सम्मान किया गया। तीन सदस्यों की नवनियुक्ति की गई। जिसमें उमेश चोलकर को प्रदेश प्रवक्ता और जयंत भद्रवाले को कार्यालय मंत्री नियुक्त किया। मीडिया प्रभारी हेमंत मोराने ने बताया बैठक दो सत्रों में गुरव समाज मांगलिक भवन राज मंदिर में हुई। संघ के प्रतीक चिन्ह का विमोचन किया गया। त्रैमासिक बैठक में कल्याण संघ के आगामी आयोजित होने वाले कार्यकमों, आयोजनों की रूपरेखा पर चर्चा की गई और संघ के पूर्व के लंबित कार्यों पर निर्णय लिए गए। साथ ही आगामी माह में समाज के 60 वर्ष से ऊपर के वरिष्ठजनों जिन्होंने पूर्व में समाज के लिए अपना योगदान दिया था, उन्हें एक विशेष बड़े आयोजन के माध्यम से सम्मानित करने का निर्णय लिया गया। बैठक में समाज में नशा मुक्ति अभियान चलाने, सामाजिक जनगणना, समाजजनों को शासन की योजनाओं के लाभ दिलवाया जाने, पंचायतों का रजिस्ट्रेशन करवाने, आर्थिक रूप से मजबूती प्रदान करने, नई पंचायतों का गठन करने जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई। इस अवसर पर सनावद गुरव समाज महिला अध्यक्ष सदस्यों सहित बड़वानी गुरव समाज से हितेश निमाड़े व सुनील वाघे शामिल हुए।