बैकुंठपुर | कोरिया जिले के बैकुंठपुर ब्लॉक के ग्राम जमगहना में आज सुबह 10 बजे से तीसरा और अंतिम समाधान शिविर लगेगा। इसमें 14 गांवों के ग्रामीण शामिल होंगे। इनमें ग्राम आनी, उरूमदुगा, भांडी, खांडा, जमगहना, महोरा, मुरमा, पूटा, अंगा, कटकोना, डकईपारा, चम्पाझर, जनकपुर और रामपुर-ज के लोग शामिल रहेंगे। शिविर में सुशासन तिहार के दौरान मिले आवेदनों पर की गई कार्यवाही की जानकारी दी जाएगी। अधिकारी और जनप्रतिनिधि ग्रामीणों और हितग्राहियों को आवेदन की स्थिति बताएंगे। शिविर में विभागीय योजनाओं से जुड़ी जानकारी देने के लिए स्टॉल भी लगाई जाएगी। शासन की योजनाओं की जानकारी भी ग्रामीणों को दी जाएगी।