जालंधर | समूह शिव सेना की ओर से शनिवार को स्थानीय जगह पर विशेष मुद्दों को लेकर बैठक आयोजित की गई। शिव सेना नेता नरिंदर थापर, सुनील कुमार बंटी, ईशांत शर्मा और रोहित जोशी ने कहा कि विदेश में बैठे शरारती लोग आए दिन पंजाब में हिंदू नेताओं की टारगेट किलिंग करवा रहे हैं। यहां का माहौल खराब करने की साजिश रची जा रही है। सदस्यों ने कहा बीते दिनों अमृतसर में श्री हरमंदिर साहिब में शिरोमणि अकाली दल के पूर्व डिप्टी सीएम पर शरारती लोगों ने गोली मारकर हत्या करने की कोशिश की, जो बहुत निंदनीय घटना है। उन्होंने कहा कि 19 दिसंबर को रोष मार्च निकाला जाएगा। यहां शिव सेना नेता सतिंदर वालिया, जस्सा अलीपुरिया, दिनेश चौहान, मंदीप, चांद, नवीन, मनीष, अखलेश, विक्रम कुमार, अश्वनी बंटी, सुनील, विक्की गोस्वामी, रेनू, राज कुमारी व उपस्थित थे।