गिरिडीह जिले में एक बार फिर एसीबी की टीम ने दबिश डाली है। इस बार एसीबी के रडार पर सरकारी कर्मचारी प्रदीप गोस्वामी हैं। प्रदीप पहले जिला स्थापना शाखा में पदस्थापित थे। बाद में उनका स्थानांतरण पीरटांड प्रखंड कार्यालय में हो गया। धनबाद एसीबी की टीम पांच गाड़ियों से सोमवार को प्रदीप गोस्वामी के पंजाबी मुहल्ला स्थित घर पर पहुंची। टीम ने घर को चारों ओर से घेर कर छापेमारी शुरू कर दी। घर के बाहर चारों ओर सुरक्षाबलों के जवानों की तैनाती भी की गई है। सूत्रों के अनुसार, प्रदीप गोस्वामी पर पूर्व से भी आय से अधिक संपत्ति का मामला चल रहा है। आज की छापेमारी से क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। इस संबंध में एसीबी की टीम अभी कुछ भी बताने से इंकार कर रही है। प्रदीप गोस्वामी के घर पर छापेमारी से सरकारी कार्यालयों में काम करने वाले कर्मियों में भी हड़कंप मच गया है।