शिवपुरी जिले के रन्नौद थाने में सरकारी दस्तावेजों में हेराफेरी के आरोप में तत्कालीन हल्का पटवारी रामप्रकाश अहिरवार के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। पटवारी पर अपने पद का दुरुपयोग कर एक परिवार को अनुचित लाभ पहुंचाने का आरोप है। जांच में खुली पोल जांच में सामने आया कि पटवारी ने ग्राम सुनाज की भूमि के सरकारी सर्वे नंबरों के साथ छेड़छाड़ की और निजी भूमि के रिकॉर्ड में भी गड़बड़ी की। इस कूटरचना से लखनसिंह यादव और उनके परिवार को फायदा पहुंचाया गया। मामला अनुविभागीय अधिकारी कोलारस के संज्ञान में आया, जिन्होंने नायब तहसीलदार रन्नौद को जांच सौंपी। जांच में गड़बड़ी की पुष्टि होने के बाद रन्नौद थाने में अपराध क्रमांक 33/25 के तहत मामला दर्ज किया गया। पटवारी के खिलाफ बीएनएस की धारा 318(4), 338, 336(3), 340(2), 316(5), 61(2) के तहत कार्रवाई शुरू कर दी गई है।