सरकारी पॉलीटेक्निक कॉलेज में दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन जारी

लुधियाना। लुधियाना जिले के एकमात्र सरकारी पॉलीटेक्निक कॉलेज, ऋषि नगर, छोटी हैबोवाल पंजाब राज्य तकनीकी शिक्षा बोर्ड चंडीगढ़ के तहत चल रही तीसरी काउंसलिंग के अंतर्गत ऑनलाइन दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जारी है। कॉलेज के प्रिंसिपल मनोज कुमार जांबला ने बताया कि इच्छुक छात्र बिना किसी अतिरिक्त खर्च के कॉलेज द्वारा स्थापित हेल्प डेस्क (81465-50321 और 97813-00151) की मदद से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि 10वीं पास छात्र तीन वर्षीय इंजीनियरिंग डिप्लोमा कोर्स के पहले वर्ष में दाखिला ले सकते हैं, जबकि दो वर्षीय आई.टी.आई., 12वीं (वोकेशनल) और 12वीं (साइंस) पास विद्यार्थी सीधे द्वितीय वर्ष में प्रवेश के पात्र हैं। कॉलेज में कुल 7 डिप्लोमा कोर्स संचालित किए जा रहे हैं – कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग, फैशन डिजाइनिंग, गारमेंट मैन्युफैक्चरिंग और मॉडर्न ऑफिस प्रैक्टिस। प्रिंसिपल जांबला ने बताया कि अनुसूचित जाति से संबंधित विद्यार्थियों, जिनके माता-पिता की वार्षिक आय 2.50 लाख से कम है, उनके लिए डॉ. अंबेडकर पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप स्कीम के तहत फीस केवल 1133/- है। वहीं अन्य वर्गों के विद्यार्थियों को मुख्यमंत्री वजीफा स्कीम के अंतर्गत प्रवेश योग्यता के अंकों के आधार पर फीस में छूट दी जाती है। कॉलेज में विभिन्न तकनीकी कोर्सों की जानकारी देने हेतु गाइडेंस सेल की स्थापना की गई है, जिसकी देखरेख विभाग प्रमुख रूपिंदर कौर और लेक्चरर डॉ. पवन कुमार कर रहे हैं।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *