सरकारी भर्तियों में स्थानीय युवाओं को प्राथमिकता देने की मांग

भास्कर न्यूज | दंतेवाड़ा राज्य शासन द्वारा सुशासन तिहार का आयोजन 8 अप्रैल से प्रारंभ किया गया है। जनहितकारी योजनाओं की पहुंच सुनिश्चित करना और समयबद्ध समस्या का निराकरण इसका मुख्य उद्देश्य है। जिसमें पहले चरण में 8 से 11 अप्रैल तक जिले के पंचायत, ब्लॉक एवं नगरीय निकाय कार्यालयों में समाधान पेटियों और ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से लगभग 38,116 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इनमें प्रधानमंत्री आवास योजना, बोर खनन, तार फेंसिंग योजना, मुर्गी पालन यूनिट, सीसी सड़क निर्माण, स्कूल की मरम्मत, वृद्धावस्था पेंशन योजना जैसे बुनियाद सुविधा तथा अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं से जुड़ी समस्याओं के आवेदन के साथ-साथ मोदी सरकार से खाते में 15 लाख रुपए डालने के भी आवेदन मिले। इसके अलावा पुलिस भर्ती की तरह दूसरी भर्तियों में भी स्थानीय को प्राथमिकता देने के आवेदन मिले हैं। सुशासन तिहार के दूसरे चरण 12 अप्रैल से 4 मई तक संबंधित विभागों के अधिकारी स्वयं आवेदनकर्ताओं से मिलकर समस्याओं का समाधान करेंगे। अधिकारी एक माह के भीतर सभी शिकायतों का निराकरण करेंगे, जबकि बजट संलग्न मांगों पर निर्णय उपलब्धता के अनुसार होगा। तीसरा चरण 5 से 31 मई तक जिले में समाधान शिविर लगाए जाएंगे, जिनमें आवेदकों को उनके आवेदन की स्थिति की जानकारी दी जाएगी एवं त्वरित निराकरण का प्रयास किया जाएगा। साथ ही जनहितकारी योजनाओं की जानकारी भी दी जाएगी। जिले में सुशासन तिहार के सुचारू संचालन के लिए नोडल अधिकारियों की नियुक्ति कर दी गई है, जो सभी पंचायतों व नगरीय निकायों में शिविरों का समन्वय करेंगे।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *