सरकारी स्कूल के 38 होनहार बच्चों को 76 ज्ञानवर्धक पुस्तकें मिली

लुधियाना| गांव बुटाहड़ी स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय के 38 होनहार विद्यार्थियों को अणु मंच और लघु पत्रिका “अणु” की ओर से 76 ज्ञानवर्धक पुस्तकें भेंट कर सम्मानित किया गया। यह आयोजन पंजाबी साहित्य अकादमी लुधियाना के महासचिव डॉ. गुलज़ार सिंह पंधेर, विद्वान पुस्तकप्रेमी सुरिंदर कैली और सतीश धवन राजकीय महाविद्यालय के पूर्व छात्र बृज भूषण गोयल के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में ज्ञान, साहित्य और पुस्तक संस्कृति को बढ़ावा देना था। इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य जसविंदर सिंह, शिक्षक गुरजंत सिंह, दविंदर सिंह, मंजीत कौर और बलजीत कौर सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा। मुख्यातिथि सुरिंदर कैली ने कहा कि यह विद्यालय उनका गुरुकुल रहा है, जहां उन्होंने टाट पर बैठकर शिक्षा ली थी। उन्होंने बच्चों को लाइब्रेरी से जुड़ने और पुस्तकों से मित्रता करने की प्रेरणा दी। डॉ. गुलज़ार सिंह पंधेर ने छात्रों को पंजाबी भवन की लाइब्रेरी में आने और साहित्यिक संसाधनों से लाभ उठाने का न्योता दिया। उन्होंने कहा कि बच्चों को ज्ञान के साथ संस्कृति और समाज की समझ भी जरूरी है। बृज भूषण गोयल ने पुस्तकों के माध्यम से बच्चों को दुनिया की विविधता से परिचित होने का संदेश दिया।मंजीत कौर ने सम्मानित बच्चों को बधाई दी और अन्य विद्यार्थियों को मेहनत कर अगली बार इस सूची में आने के लिए प्रेरित किया। अंत में संस्था “अणु मंच” और “अणु” को इस प्रेरणादायी प्रयास के लिए धन्यवाद दिया गया।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *