प्रभारी मंत्री और सहकारी मंत्री गौतम दक आज सवाई माधोपुर दौरे पर रहे। इस दौरान प्रभारी मंत्री ने राज्य सरकार के एक साल पूरा होने के कार्यक्रमों में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने राजीव गांधी क्षेत्रीय प्राकृतिक संग्रहालय के ऑडिटोरियम में जिला स्तरीय कार्यक्रम में शिरकत की। जिसके बाद उन्होंने सवाई माधोपुर के जिला स्तरीय प्रदर्शनी का इंदिरा मैदान में फ़ीता काटकर उद्घाटन किया। इस दौरान प्रभारी मंत्री ने सभी विभागों की स्टालों का निरीक्षण किया और जिले में चलाई जा रही लोक कल्याणकारी योजनाओं का फ़ीड बैक लिया। मीडिया से हुए रूबरू कार्यक्रमों के बाद प्रभारी मंत्री ने जिला कलेक्टर सभागार में प्रेस को संबोधित किया। उन्होंने मीडिया को सरकार के एक साल के कार्यों की जानकारी दी। इसी के साथ ही मंत्री ने सरकार के एक साल में अर्जित की गई उपलब्धियां के बारे में मीडिया को बताया। उन्होंने कहा कि भजनलाल सरकार ने एक साल में घोषणा पत्र में किए गए वादों को पूरी ईमानदारी के साथ पूरा किया है। बजट पेश होने के तीन बाद ही सभी जिलों के प्रभारी मंत्री अपने जिलों में बजट घोषणाओं को पूरा करने के लिए पहुंच गए थे। जिसका परिणाम है कि भजनलाल सरकार ने बजट की 65 फीसदी घोषणाओं को पूरा कर लिया है। हम्मीर ब्रिज के विस्तारिकरण को लेकर सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि जल्द ही इसके काम में गति लाई जाएगी। इसी के साथ ही अंडरपास के लिए भी सरकार से स्वीकृति दिलवाई जाएगी। मंत्री अमरूद फूड प्रोसेसिंग यूनिट को लेकर कहा कि भाजपा सरकार इस मामले को लेकर गंभीर है। इसे लेकर कई उद्योगपतियों से बात की गई। मंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार की ओर से युवाओं को ज्यादा रोजगार देने का काम किया जा रहा है। सवाई माधोपुर में भी औद्योगिक इकाई लगवाकर यहां के युवाओं को ज्यादा से रोजगार उपलब्ध कराने को लेकर भाजपा सरकार काम कर रही है।