सरकार की पहली वर्षगांठ के अवसर पर प्रदेश में 12 से 15 दिसम्बर व 17 दिसम्बर को कई कार्यक्रम आयोजित कर युवा, महिला, किसान, मजदूर वर्गों को विकास कार्यों के लोकार्पण, शिलान्यास व योजनाओं की सौगात दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने सीएमओ में समीक्षा बैठक ली। सीएम ने कहा कि गुरुवार को प्रदेश के सभी जिलों में रन फॉर विकसित राजस्थान का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने ‘रन फॉर विकसित राजस्थान’ के आयोजन में युवाओं की अधिक से अधिक सहभागिता के निर्देश दिए। 17 दिसम्बर को होने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम में विकास कार्यों, व्यवस्थाओं, पार्किंग, पेयजल व बैठक व्यवस्था की जानकारी लेकर दिशा-निर्देश प्रदान किए। बैठक में मुख्य सचिव सुधांश पंत सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। युवाओं को एक लाख सरकारी नियुक्ति और भर्ती की सौगात: जोधपुर के मारवाड़ इंटरनेशनल सेंटर में मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव एवं युवा सम्मेलन में 15 हजार से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी के नियुक्ति पत्र देंगे। वहीं 85 हजार से अधिक पदों पर भर्ती प्रक्रिया की शुरुआत करेंगे। किसानों को मिलेगी सम्मान निधि की दूसरी किस्त: 13 दिसम्बर को अजमेर में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय किसान सम्मेलन के अंतर्गत मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि की दूसरी किस्त के साथ ही अन्य योजनाओं के तहत डीबीटी हस्तांतरण किया जाएगा। महिला सम्मेलन में बनेगी 1 लाख लखपति दीदी : 14 दिसम्बर को उदयपुर में महिला सम्मेलन के तहत एक लाख महिलाओं को लखपति दीदी बनाने, 10 हजार स्वयं सहायता समूहों को रिवॉल्विंग फंड और कम्यूनिटी इन्वेस्टमेंट फंड से आर्थिक सहायता देने सहित विभिन्न योजनाओं की तैयारियों को लेकर समीक्षा की।