सरकार के आदेश के बावजूद पाकिस्तान नहीं जाना चाहता हिंदू-परिवार:बोले- वहां महंगाई, काम-धंधा कुछ नहीं; यहां हमारा परिवार, हमारे अपने, हमें यही रहने दीजिए

पहलगाम अटैक के बाद पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेजा रहा है। राजस्थान में भी ऐसे लोगों की पहचान की गई। इन्हीं में बाड़मेर आया 18 लोगों का परिवार भी है, लेकिन ये परिवार वापस नहीं लौटना चाहता। शनिवार को परिवार की 6 महिलाएं, 5 बच्चे और 7 पुरुष सीआईडी ऑफिस पहुंचे। उन्होंने गुहार लगाई कि हमें वापस मत भेजिए, यही रहने दीजिए। छोटे बच्चे भी अब यही रहना चाहते हैं। भारत अच्छा है, पाकिस्तान में महंगाई बहुत है। पहले पढ़िए क्या था सरकारी आदेश जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने कड़े कदम उठाते हुए पाक नागरिकों को इंडिया छोड़ने के निर्देश दिए थे। सरकार ने आदेश दिया था कि लॉन्ग टर्म वीजा वाले पाकिस्तानियों के अलावा सभी वापस भेजा जाएगा। निर्धारित समय पर भारत नहीं छोड़ने पर अनिवार्य रूप से डिपोर्ट किया जाएगा। सब कुछ बेचकर भारत पहुंचे, अभी 45 दिन का वीजा पाकिस्तान से आए सुरेश कहते हैं- हम यहां अपने एक रिश्तेदार के यहां 19 अप्रैल को आए थे। हमारा 45 दिन का वीजा है।अब वहां नहीं लौटना चाहते हैं। हमारे पास जो कुछ था उसे वहीं देकर यहां आए हैं। हमारे परिवार के लोग यहीं रहते हैं। इसलिए हमें भी यहां भारत में रहना है। पाकिस्तान में फिलहाल परिवार का कोई सदस्य नहीं है। इंडिया में बहुत अच्छा लग रहा है। पाकिस्तान में कमाई का साधन नहीं थे। खर्चे बहुत ज्यादा थे। हमने भारत में ही रहने के लिए लॉन्ग टर्म वीजा के लिए अप्लाई किया है। सुरेश कहते हैं- पहलगाम में जो घटना हुई बहुत दुख है। हमें तो अब इंडिया में रहना है। बच्चे भी यहां रहना चाहते थे। सरकार से हमारी मांग है हमें इंडिया में ही रहने दिया जाए। यह है 18 लोगों का परिवार टांडों अलायर सिंध प्रांत पाकिस्तान से आए दयाराम पुत्र जादम सेंजू, कैलाश, सुरेश, मुकेश, रमेश, तीर्थ पुत्र दयाराम, पैपा पत्नी दयाराम, गोपी पत्नी सुरेश, तेजू पत्नी मुकेश लता, कैलाश, मोहित पुत्र सुरेश, पवन पुत्र सुरेश, पूनम पुत्री सुरेश, रवि पुत्र मुकेश, हीरो पुत्र मुकेश, कुंदन पुत्र कैलाश, खुश्बू पुत्री कैलाश, पठानी पत्नी चतुराम हैं। पढ़ें ये खबर भी… 13-दिन पहले आई पाकिस्तानी दुल्हनों को भारत छोड़ने का आदेश:बोलीं- मर जाएंगे, लेकिन दूर नहीं जाएंगे, एक के पति तबीयत बिगड़ी कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का असर भारत-पाकिस्तान के रिश्तों पर पड़ा है। भारत ने पाकिस्तान के साथ सिंधु जल संधि स्थगित करने के साथ ही अटारी-वाघा बॉर्डर को तुरंत प्रभाव से बंद कर दिया है। (पढ़ें पूरी खबर)

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *