झारखंड में बालू की किल्लत सबसे बड़ी समस्या बन गई है। बालू की कमी से निजी अपार्टमेंट के साथ ही सरकारी योजनाएं भी थम गई हैं। हाल यह है कि पलामू में बालू बोरियों में मिल रहा है। दैनिक भास्कर ने गुरुवार के अंक में इस खबर को प्रमुखता से उठाया था। बताया था कि आखिर बालू की किल्लत क्यों है और कैसे यह मुंहमांगी कीमत पर मिल रही है। गुरुवार को यह मुद्दा विधानसभा में छाया रहा। विधानसभा सत्र के अंतिम दिन बालू को लेकर सदर के भीतर और बाहर हंगामा हुआ। राज्यपाल के अभिभाषण पर वाद-विवाद के दौरान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने बालू का मुद्दा उठाते हुए कहा कि सरकार बालू घाटों की नीलामी नहीं कर पा रही है। इसलिए नीलामी होने तक गृह निर्माण के लिए बालू फ्री किया जाए। क्योंकि अबुआ आवास और प्रधानमंत्री आवास के लिए भी बालू नहीं मिल रहा है। बालू घाटों को लूटा जा रहा है। इसी बीच भाजपा विधायक शशिभूषण मेहता ने स्पीकर की अनुमति लेकर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि बालू की कमी के बारे में दैनिक भास्कर ने खबर प्रकाशित की है। पलामू में 50-60 रुपए बोरी की दर से बालू बिक रहा है। उन्होंने सदन में दैनिक भास्कर लहराते हुए सरकार से बालू की उपलब्धता सुनिश्चित कराने की मांग की। सदन के बाहर भी भाजपा का धरना सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले गुरुवार को भाजपा विधायक शशि भूषण मेहता विधानसभा के गेट नंबर दो के बाहर धरने पर बैठ गए। उनके हाथ में दैनिक भास्कर अखबार और तख्ती थी। तख्ती पर लिखा था-पीएम आवास, अबुआ आवास का निर्माण हुआ ठप, बालू उपलब्ध कराए सरकार। उनके साथ विधायक नागेंद्र महतो भी थे। धरने पर बैठे विधायकों ने कहा कि पलामू में एक सप्ताह के भीतर बालू की कीमतों में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है। मुख्यमंत्री इसमें तत्काल हस्तक्षेप करे, ताकि आम लोग राहत की सांस ले सकें। 12 दिसंबर को प्रकाशित खबर। आरोप… यूपी भेजा जा रहा यहां का बालू भाजपा विधायकों ने कहा कि झारखंड का बालू हाइवा से यूपी भेजा जा रहा है। बालू कि किल्लत की वजह से राज्य के करीब 4.50 लाख मजदूर बेकार हो गए हैं। वे पलायन कर रहे हैं। नागेंद्र महतो ने कहा कि बालू की उपयोगिता हर जगह पर है। लेकिन इसकी कमी के कारण निजी से लेकर सरकारी आवास तक सबका निर्माण ठप पड़ा है। बालू घाटों की नीलामी न होने से सरकार को राजस्व का भी घाटा हो रहा है। भास्कर ने उठाया था मुद्दा सदन के भीतर और बाहर लहराया दैनिक भास्कर झारखंड में बालू की किल्लत पर विधानसभा के अंदर और बाहर हंगामा सदन में दैनिक भास्कर लहराते भाजपा विधायक शशिभूषण मेहता।