सरगुजा के किसान की बेटी को 10वीं में नौंवा रैंक:टॉप-10 में तीन बेटियों ने बनाई जगह, प्रयास की दिव्या और खुशबू दसवें स्थान पर

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा बुधवार को घोषित बोर्ड परीक्षा परिणामों में कक्षा 10वीं में किसान की बेटी भूमिका राजवाड़े ने नौवां स्थान प्राप्त किया है। भूमिका को 97.83 प्रतिशत अंक मिले हैं। भूमिका इंजीनियर बनना चाहती है। दसवीं के टॉप 10 की सूची में प्रयास आवासीय विद्यालय की दिव्या चौहान और खुशबू बारिक को दसवां स्थान मिला है। दोनों को 97.67 प्रतिशत अंक मिले हैं। बारहवीं में सरगुजा का कोई छात्र स्थान नहीं बना सका। दसवीं की टॉप 10 की लिस्ट में 9वां रैंक हासिल करने वाली भूमिका राजवाड़े हायर सेकेंडरी स्कूल लटोरी, लखनपुर की छात्रा है। भूमिका के पिता किसान हैं। वह सरगुजा जिला प्रशासन द्वारा शुरू किए गए सरकारी कोचिंग सुपर 30 में पढ़ाई कर रही थी। भूमिका ने बताया कि उसने अच्छे अंक की उम्मीद में सुपर 30 में पढ़ाई शुरू की। कोचिंग में स्कूलों की तरह ही पढ़ाई होती थी। भूमिका इंजीनियरिंग करना चाहती है। प्रयास आवासीय विद्यालय की दो छात्राएं दसवें स्थान पर
दसवीं के मेरिट लिस्ट में प्रयास आवासीय विद्यालय की दो छात्रा दिव्य चौहान और खुशबू बारिक को 10वां रैक मिला है। प्रयास आवासीय विद्यालय की शुरुआत सरगुजा कलेक्टर विलास भोस्कर ने छात्राओं को बेहतर शिक्षा देने के लिए की है। इस विद्यालय में अध्ययनरत सभी छात्र-छात्राओं का परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहा है। सरगुजा सुपर 30 का बेहतर परिणाम
सरगुजा कलेक्टर विलास भोस्कर ने बताया कि अगस्त 2024 में सरगुजा सुपर 30 की शुरुआत की थी। जिले से 10वीं और 12वीं के 30-30 बच्चों को यहां लाकर कोचिंग दी। छह माह में ही अच्छा परिणाम आया है। हालांकि, अभी काम पूरा नहीं हुआ है। इनमें नौवें रैंक में एक बच्ची आई है, जबकि सात बच्चों ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए हैं। इसके अलावा, 10वीं और 12वीं दोनों कक्षाओं के कुल 15 स्टूडेंट्स 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। सरगुजा कलेक्टर विलास भोस्कर ने कहा कि छह माह में हम बेहतर परिणाम ला सकते हैं तो थोड़ी और कोशिश होगी तो ओर बेहतर परिणाम आएंगे। पिछले वर्ष से सुधरा है रिजल्ट-DEO
जिला शिक्षा अधिकारी अशोक सिन्हा ने बताया कि पिछले वर्ष से इस वर्ष बेहतर परिणाम रहा है। 10वीं का रिजल्ट 87.5 प्रतिशत और 86.5 प्रतिशत 12वीं का रिजल्ट रहा है। दो-दो प्रतिशत दोनों कक्षाओं का रिजल्ट बढ़ा है। मेरिट लिस्ट में कक्षा दसवीं के तीन बच्चे आए हैं। रिजल्ट सुधारने और कोशिश की जाएगी।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *