अंबिकापुर | शैक्षणिक सत्र 2025-26 की शुरुआत पर सरगुजा कलेक्टर ने जिले के सभी शासकीय स्कूलों में पालक-शिक्षक बैठक कराने के निर्देश दिए हैं। यह बैठक 6 अगस्त बुधवार को स्कूल स्तर पर होगी। इसका उद्देश्य पालकों और शिक्षकों के बीच संवाद और सहयोग को मजबूत करना है। कलेक्टर ने कहा कि इन बैठकों से बच्चों की शिक्षा, संस्कार और पोषण जैसे जरूरी विषयों पर ठोस चर्चा होती है। उन्होंने पालकों और शिक्षकों से अपील की कि वे बैठक में सक्रिय भाग लें और बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए सुझाव रखें। बैठक में शासन की छात्र हितैषी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। साथ ही बच्चों की पढ़ाई, पोषण और व्यक्तिगत विकास पर चर्चा होगी। इस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर एक पेड़ मां के नाम अभियान भी चलेगा।