सरगुजा में गाज गिरने से तीन की मौत, एक गंभीर:दोपहर बाद कई स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश, गुरुवार को भी बारिश के आसार

सरगुजा जिले के कई स्थानों पर दोपहर बाद गरज-चमक के साथ बारिश हुई। सरगुजा जिले के तीन स्थानों पर गाज गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई एवं एक अन्य गंभीर रूप से झुलस गया। मृतकों में एक छात्र भी है। बुधवार शाम जिला मुख्यालय अंबिकापुर सहित कई इलाकों में बारिश हुई है। मौसम विभाग ने गुरुवार को भी बारिश का अनुमान जताया है। जानकारी के मुताबिक, सरगुजा जिले में मानसूनी बारिश पर कुछ हद तक ब्रेक लग गया है और खंड वर्षा कुछ इलाकों में हो रही है। हालांकि मंगलवार को अंबिकापुर में एक घंटे में ही 60 मिलीमीटर बारिश हो गई थी। बुधवार को सरगुजा के बतौली एवं दरिमा इलाके में दोपहर करीब दो बजे से बारिश हुई। बारिश के दौरान बतौली के कुनकुरी में गाज गिरने से दसवीं के छात्र रोशन राम (17 वर्ष) की मौत हो गई। वह अपनी मां लीलावती के साथ घर से करीब 200 मीटर दूर खेत में काम कर रहा था। गाज गिरने से उसकी मौके पर मौत हो गई। रोपा लगाने गए युवक की गाज गिरने से मौत
बतौली के थाना क्षेत्र के ग्राम मांजा में अनिल नगेसिया (28 वर्ष) बुधवार दोपहर अपनी पत्नी, मां और ससुर के साथ खेत में काम कर रहा था। दोपहर में तेज बारिश शुरू होने के दौरान वह बारिश से बचने के लिए जामुन पेड़ के नीचे खड़ा था। तभी आकाशीय बिजली पेड़ पर गिरी। वह गंभीर रूप से झुलस गया। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। दरिमा में गाज गिरने से युवक की मौत
दरिमा थाना क्षेत्र के ग्राम बेलखरीखा में प्रताप सिंह मरकाम के खेत मे काम कर रहे मोहर लाल पंडो की गाज गिरने से मौत हो गई। मोहरलाल अपने साथी तेजू के साथ ग्राम भुई भावना थाना लखनपुर से काम करने बेलखरीखा आया था। तेज बारिश से बचने दोनों सेमर पेड़ के नीचे खड़े थे। पेड़ में गाज गिरने से मोहरलाल और तेजू दोनों झुलस गए। मोहरलाल की मौत हो गई और तेजू को गंभीर अवस्था में हॉस्पिटल में एडमिट किया गया है। गुरुवार को भी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार गुरूवार को भी कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। इस दौरान कुछ स्थानों पर गाज गिरने की घटनाएं हो सकती है। हालांकि उत्तर छत्तीसगढ़ में मानसून की सक्रियता कम हुई है, लेकिन कम दबाव के क्षेत्र बनने के कारण बादलों की आवाजाही जारी है। इस कारण कुछ इलाकों में गरज-चमक के साथ बारिश हो रही है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *