सरगुजा में नशीली दवाओं के साथ दो आरोपी गिरफ्तार:नशीले कफ सिरप व इंजेक्शन के साथ पकड़ाए, 20 लाख की दवाएं होने का दावा

सरगुजा पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में बड़ी मात्रा में नशीली दवाओं एवं कफ सिरप के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। जब्त नशीली दवाओं की कीमत पुलिस ने 20 लाख रुपए बताई है। ये इंजेक्शन नशे के आदी युवकों को काफी मंहगे दामों में बेचे जाते हैं। मामला गांधीनगर थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, गांधीनगर पुलिस टीम ने गंगापुर में किराए के मकान में रहने वाले युवक द्वारा नशीली दवाएं और इंजेक्शन बेचने की सूचना पर छापा मारा। पुलिस ने पंकज गुप्ता (36) के घर की तलाशी ली। इस दौरान पंकज गुप्ता के घर से तीन प्लास्टिक कैरेट ट्रे व दो बैग में एविल इंजेक्शन 925 नग, रेक्सो बुप्रेनो इंजेक्शन 800 नग और ओरेनेक्स कोडिन फास्फेट सिरप 310 नग जब्त किया। आरोपी युवक गिरफ्तार
पुलिस ने आरोपी के पास से 36960 रुपए नगद एवं तीन मोबाइल भी जब्त किए गए। जब्त किए गए नशीले इंजेक्शन की कीमत 19 लाख रुपए बताई गई है। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट की धारा 22(सी) के तहत कार्रवाई की है। स्कूटी सवार से जब्त हुआ इंजेक्शन व सिरप
गांधीनगर पुलिस ने चठिरमा बैरियर के पास वाहन चेकिंग अभियान के दौरान लटोरी की ओर से आ रहे सफेद रंग की स्कूटी क्रमांक CG 15 CW 7247 के सवार को रोका। युवक ने पीठ पर पिट्ठू बैग रखा हुआ था। पुलिस को देखकर युवक ने तेजी से भागने की कोशिश की। पुलिस टीम ने युवक को पकड़कर पूछताछ की। युवक की शिनाख्त अनिल गुप्ता (28) निवासी मायापुर अंबिकापुर के रूप में हुई। पुलिस ने उसके पास रखे पिट्ठू बैग की जांच की तो बैग से ठनगन पारा थाना कोतवाली अम्बिकापुर का होना बताया, पुलिस टीम द्वारा उक्त संदेही से भागने का कारण एवं पिठ्ठु बैग में रखे सामान के बारे मे पुछताछ करने पर संतोषप्रद जवाब नहीं दिया गया, पुलिस टीम द्वारा युवक की संदिग्ध गतिविधि पर संदेही के कब्जे मे रखे पिट्ठू बैग की तलाशी लेने पर बैग से ओनेरक्स कोडिन 20 नग जब्त किया गया। युवक की स्कूटी भी जब्त की गई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 22 (सी) एन.डी.पी.एस. एक्ट का अपराध दर्ज कर कार्रवाई की है। थाना प्रभारी गौरव कुमार पांडेय ने बताया कि दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *