सरगुजा में लिफ्ट मांग बाइक लूटा, दूसरे को पीटकर लूटा:सीतापुर में कट्टे की नोक पर लूटी बाइक, लखनपुर में बदमाशों ने युवक को पीटा

सरगुजा के सीतापुर एवं लखनपुर थानाक्षेत्र में बीती रात दो बाइक सवारों से बाइक लूट की घटनाएं हुईं। सीतापुर में दो युवकों ने लिफ्ट मांगी और कट्टा दिखा बाइक लूटकर फरार हो गए। लखनपुर में बदमाशों ने बाइक सवार युवक को रोका और मारपीट कर युवक को पैरावट में फेंक दिया। बदमाश युवक की बाइक लेकर फरार हो गए। दोनों मामलों में आरोपियों का पता नहीं चला है। घटना की जांच की जा रही है। जानकारी के मुताबिक, बीती शाम सीतापुर से बाइक सवार युवक शहाबू (23) शनिवार को अपनी बाइक से नल जल योजना का काम देखने के लिए डुमरभवना जा रहा था। उसे नेशनल हाइवे 43 में ग्राम काराबेल के पास दो युवक दिखे, जिन्होंने लिफ्ट मांगा। कट्टे की नोक पर लूट
शहाबू ने दोनों युवकों को देखकर जैसे ही बाइक रोकी, युवकों में से एक ने उसके सिर पर कट्टा अड़ा दिया और गोली मारने की धमकी देकर बाइक लूटकर फरार हो गए। शहाबू ने मामले की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई है। बाइक सवार को पीटा फिर लूटा
लखनपुर थानाक्षेत्र अंतर्गत ग्राम लोसंगा निवासी सिमरत राम (35) वर्ष बीती रात अपनी बाइक से साढ़ू के घर लखनपुर के झिनपुरीपारा आया था। रात को वह वापस घर लौट रहा था। पुराने नगर पंचायत कार्यालय के पास चार नकाबपोश युवकों ने उसे रोका एवं बेदम पीटा। अज्ञात नकाबपोशों ने सिमरत राम से मारपीट कर उसे पैरावट में फेंक दिया और बाइक लेकर फरार हो गए। घायल का अस्पताल में उपचार
घायल सिमरत राम देर रात 3 बजे किसी तरह चलते हुए सड़क तक पहुंचा। लोगों ने उसकी मदद करते हुए उसे घर पहुंचाया। सोमवार दोपहर परिजनों ने उसे हॉस्पिटल में भर्ती कराया है। उसका उपचार किया जा रहा है। सूचना पर लखनपुर पुलिस मौके पर पहुंची। घायल युवक बात करने की स्थिति में नहीं है। लखनपुर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *