हुसैनाबाद अनुमंडल के कबरा कला और बिहार के बांदू गांव के समीप सोन नदी पर पुल बनाने की मांग लगातार की जा रही है, लेकिन अब तक कोई पहल नहीं की गई। लोगों ने कहा कि आदिवासियों का प्रमुख तीर्थस्थल रोहतासगढ़ किला जाने के लिए 120 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है। पुल का निर्माण हो जाने से दूरी मात्र 5 किमी रह जाएगी। हैदरनगर, हुसैनाबाद, मोहम्मदगंज, उंटारी रोड, विश्रामपुर, छतरपुर और गढ़वा जिला के मझिआंव, कांडी, गढ़वा, बंशीधर नगर व रमुना के लोगों को बिहार के रोहतास जिला तक जाने के लिए 120 किलोमीटर दूरी तय करनी पड़ती है। कबराकलां में सोन नदी पर पुल बन जाने से पलामू व गढ़वा के लोग 5 से 20 किमी की दूरी तय कर ऐतिहासिक रोहतासगढ़ पहुंच सकेंगे।