भास्कर न्यूज | पवनी जनपद पंचायत बिलाईगढ़ अंतर्गत ग्राम पंचायत बेल्हा के पूर्व सरपंच अश्विनी पटेल ने इस बार भी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ग्राम पंचायत बेल्हा की सरपंच पद के लिए नामांकन भरा है। इसे निरस्त करने की मांग को लेकर ग्राम बेल्हा निवासी खोजन प्रसाद चंद्रा ने राज्य निर्वाचन आयोग को आवेदन दिया है। पूर्व में भी खोजन चंद्रा ने जिला निर्वाचन अधिकारी सारंगढ़ बिलाईगढ़ को आवेदन दिया था। जिस पर कोई कार्रवाई नही होने पर राज्य निर्वाचन का दरवाजा खटखटाया है। राज्य निर्वाचन अधिकारी को लिखे आवेदन में खोजन चंद्रा ने लिखा है कि यश्वनी पटेल पूर्व में भी ग्राम पंचायत बेल्हा के सरपंच रह चुकी हैं। सरपंच रहते हुए दो लाख आठ हजार का गबन किया था। इस मामले में एसडीएम न्यायालय बिलाईगढ़ में पंचायत राज अधिनियम की धारा 92 के तहत प्रकरण चल रहा है। यश्विनी पटेल ने गांव में ही बेजा कब्जा के मकान में दुकान का संचालन किया है। इसमें िबजली मीटर भी उनके नाम पर लगा है।