सरयू राय की अग्रिम जमानत अर्जी पर हुई सुनवाई, अगली सुनवाई 22 को

रांची | गोपनीय दस्तावेज लीक करने के मामले में चार्जशीटेड जदयू विधायक सरयू राय की ओर से दाखिल अग्रिम जमानत याचिका पर सोमवार को अपर न्यायायुक्त योगेश कुमार की अदालत में सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान अदालत ने टीसीआर (ट्रायल कोर्ट रिकॉर्ड) की मांग की। साथ ही, आगे की सुनवाई के लिए कोर्ट ने 22 फरवरी की तारीख निर्धारित की है। सरयू राय ने अग्रिम जमानत की गुहार लगाते हुए 13 फरवरी को अर्जी दाखिल की है। मामले में एमपी/एमएलए की विशेष अदालत पिछले दिनों दाखिल चार्जशीट पर संज्ञान लेते हुए समन जारी किया है। मामला उपस्थिति पर चल रहा है। सरयू राय के खिलाफ विभाग के अवर सचिव विजय वर्मा ने 2 मई 2022 को डोरंडा थाने में भादवि की पांच धाराएं एवं गोपनीय दस्तावेज का लीक करने के तीन धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई थी। बता दें कि सरयू राय ने इसी दस्तावेज को हासिल करने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया को कोरोना काल में खर्च की गई राशि के उपयोग की जानकारी दी थी।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *