भास्कर न्यूज | तोकापाल सरस्वती शिशु मंदिर तोकापाल में मातृ- पितृ सम्मेलन एवं वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी बीआर बघेल एवं विशेष अतिथि सहकार भारती छत्तीसगढ़ प्रांत संगठन मंत्री एवं संस्थान प्रतिनिधि सरस्वती ग्राम शिक्षा समिति जगदलपुर जिला बस्तर के हेमंत कुमार पांडे उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सहकारी समिति लैंप्स के अध्यक्ष कामदेव बघेल ने की। मां सरस्वती, भारत माता एवं ओम के छायाचित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। शुभारंभ पर विशेष अतिथि ने विद्या भारती के कार्य की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वर्ष 1952 से सरस्वती शिशु मंदिर की स्थापना उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से प्रारंभ होकर देश के प्रत्येक राज्य के कोने-कोने तक वट-वृक्ष की भांति विस्तारित हो गया है जो कि शिक्षा के साथ-साथ बच्चों में संस्कार को भी बढ़ावा दे रहा है। तोकापाल। वार्षिकोत्सव में सांस्कृतिक प्रस्तुति देती छात्राएं।