रातू | सरहुल महापर्व को भव्य रूप से मनाने के लिए सरहुल पूजा समिति रातू द्वारा पड़हा भवन में बैठक की गई। अध्यक्ष अमर उरांव की अध्यक्षता में हुई बैठक में विभिन्न पंचायतों के प्रतिनिधि और ग्रामीण उपस्थित थे। इस दौरान कई निर्णय लिए गए। कहा गया कि पूजा के दौरान संपूर्ण रातू प्रखंड की भागीदारी सुनिश्चित जाएगी। पारंपरिक झारखंडी वेशभूषा अनिवार्य होगी। नशामुक्त शोभायात्रा का पालन किया जाएगा। अमर उरांव ने कहा कि सरहुल हमारी संस्कृति और आस्था का प्रतीक है। सभी की सहभागिता से इसे ऐतिहासिक बनाया जाएगा।