सरायकेला पुलिस ने मोबाइल चोरों के एक सक्रिय गिरोह का भंडाफोड़ कर लिया है। पुलिस ने 62 चोरी के मोबाइल फोन, एक टैबलेट और दो लैपटॉप बरामद किए हैं। बरामद सामान की कीमत लगभग 10 लाख रुपए है। मोबाइल चोरी कर उसे बेचने की मिली थी सूचना पुलिस ने आमदा ओपी क्षेत्र के बड़ा आमदा गांव के मोदी मोहल्ला निवासी हिमांशु मोदी उर्फ रचित को गिरफ्तार किया है। एसडीपीओ समीर सवैया ने बताया कि 13 जुलाई को एसपी को गुप्त सूचना मिली थी। सूचना में बताया गया था कि बड़ा आमदा गांव में एक युवक मोबाइल चोरी कर उन्हें अवैध रूप से बेच रहा है। ट्रेनों में यात्रियों का मोबाइल चोरी करता था सूचना के आधार पर एक विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया। एसडीपीओ समीर सवैया के नेतृत्व में टीम ने मोदी टोला, बड़ा आमदा में छापेमारी की। पुलिस ने हिमांशु मोदी को चोरी के मोबाइल और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के साथ पकड़ा। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह दूसरे राज्यों और ट्रेनों में यात्रियों का मोबाइल चोरी करता था। चोरी के मोबाइल स्थानीय स्तर पर या ब्लैक मार्केट में बेचे जाते थे। पुलिस टीम की सतर्कता से इस गिरोह का पर्दाफाश हो सका।