सरायकेला-खरसावां के राजनगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़ी लूट की साजिश को नाकाम कर दिया है। पुलिस ने ईंचा गांव से तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से हथियार और अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद हुए हैं। सरायकेला-खरसावां के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी। कुछ अपराधी ईंचा गांव में एक घर में घुसकर लूटपाट करने वाले थे। सूचना मिलते ही एसडीपीओ के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने तुरंत कार्रवाई कर तीन अपराधियों को पकड़ लिया। अपराधियों से हथियार भी बरामद गिरफ्तार अपराधियों में विरेंद्र सिंह कुंतीया, पिटु कुमार रक्षित और आकाश हेम्ब्रम शामिल हैं। इनके पास से एक अवैध देसी पिस्तौल, 9 एमएम की एक जिंदा गोली, चार मोबाइल फोन, एक एयरपॉड, एक चिलम और घटना में प्रयुक्त स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की गई है। पूछताछ में पता चला है कि ये तीनों पहले भी कई आपराधिक मामलों में शामिल रह चुके हैं। इनके खिलाफ लूट, चोरी और रंगदारी के मामलों में आरोप पत्र दाखिल हैं। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अपराधियों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।


