राजनांदगांव| भानपुरी में हार्डवेयर दुकान के सामने से सरिया से लदा ट्रक चुराने वाले दो आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी डोंगरगढ़ के रहने वाले हैं। जिन्हें डूंडेरा के पास घेराबंदी कर पकड़ा गया है। 31 जुलाई की दोपहर 12 बजे भानपुरी के झा हार्डवेयर के पास से 10 क्विंटल सरिया से लदा ट्रक चोरी हो गया था। मामले की शिकायत ड्राइवर ने दर्ज कराई, जिसके बाद लालबाग पुलिस ने मामले की जांच शुरु की। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि चोरी की गई गाड़ी डोंगरगढ़ क्षेत्र में देखी गई है। इसके बाद पुलिस टीम ने ग्राम डुंडेरा के पास घेराबंदी कर वाहन को पकड़ा। ट्रक के साथ आरोपी अब्दुल जफर और अभिषेक भीवगडे को गिरफ्तार किया गया। दोनों डोंगरगढ़ के वार्ड नंबर 1, नाका पारा के निवासी हैं। पूछताछ में दोनों ने चोरी करना स्वीकार किया। आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।