संगम| विश्व आदिवासी दिवस के भव्य आयोजन की तैयारी को लेकर पखांजूर में 3 अगस्त को सर्व आदिवासी समाज ब्लॉक इकाई की बैठक सुबह 11 बजे गोंडवाना भवन में होगी। बैठक में पखांजूर, अंतागढ़, कोयलीबेड़ा और दुर्गूकोंदल ब्लॉक के समाज के प्रमुख, बुद्धिजीवी, महिला प्रभाग, युवा प्रभाग, छात्र संगठन, कर्मचारी प्रकोष्ठ सहित एसटी, एससी, ओबीसी संगठन शामिल होंगे। बैठक में 9 अगस्त को पखांजूर में जिला स्तरीय विश्व आदिवासी दिवस मनाने की रूपरेखा तय की जाएगी। इसके साथ ही अध्यक्ष की अनुमति से अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर भी चर्चा होगी।