सलधा में धान खरीदी बंद किसान हो रहे हैं परेशान

देवरबीजा । सेवा सहकारी समिति सलधा में धान खरीदी बंद हो चुकी है। धान का परिवहन नहीं होने के कारण यहां 1 लाख से ज्यादा कट्टा धान स्टॉक में रखा हुआ है। सल्धा समिति में 1लाख 10 हजार कट्टा धान खरीदी की जा चुकी है। जिसमें मात्रा 10000 कट्टा धान का ही परिवहन हुआ है। धान के परिवहन नहीं होने से किसान समिति के चक्कर काटने मजबूर है। समय पर किसान धान नहीं बेच पा रहे है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *