सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड के फार्महाउस में चोरी:कीमती सामान ले गए चोर, संगीता बिजलानी ने दर्ज करवाई FIR

एक्ट्रेस संगीता बिजलानी के पावना डैम स्थित फार्महाउस में 18 जुलाई को अज्ञात लोगों ने चोरी की है। चोरों ने सीसीटीवी कैमरे तोड़ दिए, फार्महाउस के अंदर तोड़फोड़ की और कई कीमती चीजें लेकर फरार हो गए। हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, लोनावाला ग्रामीण पुलिस का कहना है कि यह घटना एक सोची-समझी साजिश लगती है। उस समय एक्ट्रेस फार्महाउस में मौजूद नहीं थीं। संगीता बिजलानी ने इस मामले में पुणे ग्रामीण पुलिस स्टेशन में लिखित शिकायत दी है। मामले को लेकर एसपी संदीप गिल ने जानकारी दी कि संगीता बिजलानी मुंबई में रहती हैं और पिछले चार महीनों से अपने पिता की बीमारी के कारण फार्महाउस नहीं जा सकीं थीं। संगीता की शिकायत के मुताबिक, 18 जुलाई की सुबह करीब 11:30 बजे जब वो दो घरेलू सहायकों के साथ फार्महाउस पहुंचीं, तब वहां उन्होंने देखा कि फार्महाउस का मुख्य दरवाजा जबरदस्ती तोड़ा गया था। अंदर जाकर पता चला कि पूरे घर में तोड़फोड़ और चोरी हुई थी। पुलिस के मुताबिक, फार्महाउस की खिड़कियों की ग्रिल टूटी मिली, एक टीवी चोरी हुआ और दूसरा बुरी तरह टूटा हुआ मिला। ऊपरी मंजिल पर धुएं से काफी नुकसान हुआ है। सभी बेड और घरेलू सामान तोड़े गए थे। फ्रिज भी टूटा हुआ मिला और कई कीमती चीजें गायब थीं। फार्महाउस के एनट्रेंस से पहले परिसर में लगे सभी सीसीटीवी कैमरे तोड़ दिए गए, जिससे साफ है कि ये प्लानिंग के साथ किया गया हमला था। संगीता ने अपनी शिकायत में पुलिस से तुरंत कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा है कि पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर आकर जांच करें। लोणावला ग्रामीण थाना प्रभारी दिनेश तायड़े ने बताया कि पुलिस की टीम मौके पर भेजी गई है। पंचनामा के बाद FIR दर्ज की जाएगी। संगीता के करीबी सहयोगी मोहम्मद मुजीब खान, जो इस केस के मुख्य शिकायतकर्ता भी हैं, ने कहा- पुणे ग्रामीण एसपी संदीप गिल और उनकी टीम ने हमें हरसंभव सहायता देने का भरोसा दिलाया है। बता दें कि संगीता बिजलानी मिस इंडिया 1980 रह चुकी हैं। वो सलमान खान के करीब 10 साल तक रिश्ते में रही थीं। हालांकि, दोनों की शादी नहीं हुई। जिसके बाद संगीता ने 1996 में क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन से शादी की। वहीं, 2010 में उनका तलाक हुआ।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *