सलमान खान बोले मुझसे एक्टिंग नहीं होती:रेड सी फिल्म फेस्टिवल में कहा- जब मैं स्क्रीन पर रोता हूं तो फैंस मुझ पर हंसने लगते हैं

बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान ने हाल ही में सऊदी अरब के जेद्दा में आयोजित रेड सी फिल्म फेस्टिवल 2025 में शिरकत की। फेस्टिवल में एक सेशन के दौरान सलमान ने कहा कि वो कोई महान एक्टर नहीं हैं। उन्होंने अक्सर देखा है कि जब वो इमोशनल सीन्स में रोते हैं तो फैंस हंसने लगते हैं। हालांकि, वहां मौजूद फैंस ने उनकी बातों को तुरंत खारिज कर दिया, जिससे सलमान के चेहरे पर मुस्कान आ गई। दरअसल, अपनी एक्टिंग स्किल्स के बारे में बात करते हुए, सलमान ने कहा- ‘एक्टिंग ने भी इस पीढ़ी को छोड़ दिया है तो मुझे नहीं लगता कि मैं कोई बहुत ही कमाल का अभिनेता हूं। आप मुझे कुछ भी करते हुए पकड़ सकते हैं, लेकिन आप मुझे एक्टिंग करते हुए नहीं पकड़ सकते। वो होती ही नहीं मुझसे। जैसा फील होता है, वैसा करता हूं। बस यही है।’ जब होस्ट ने वहां मौजूद ऑडियंस से पूछा कि क्या सलमान जो कह रहे हैं, वो सही है? तो ऑडियंस ने सर्वसम्मति से असहमति जताई। फिर सलमान ने मजाकिया अंदाज में कहा- ‘कभी-कभी जब मैं रोता हूं, मुझे लगता है आप लोग मुझ पर हंस देते हो।’ इस पर फैंस ने तुरंत रिएक्ट करते हुए कहा- ‘नहीं, हम आपके साथ रोते हैं।’ सलमान का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और उनके फैंस अभिनेता की जमकर तारीफ कर रहे हैं। एक ने कमेंट में लिखा- ‘आप बेस्ट एक्टर हैं।’ दूसरे ने कहा- ‘कसम से, जब वो रोते हैं, तो हम भी उनके साथ रोने लगते हैं।’ वहीं एक अन्य फैन ने लिखा- ‘आप जैसे हैं, वैसे ही बिल्कुल परफेक्ट हैं।’

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *