सलूंबर में 12 से ज्यादा मकानों के ताले टूटे:एक ही रात में चोरों ने वारदात को दिया अंजाम, नकदी समेत जेवर ले भागे

सलूंबर जिले के सेरिया गांव में शनिवार की रात को 12 से ज्यादा घरों के ताले टूटे। चोर ज्वेलरी समेत नकदी पार कर ले गए। चोर गिरोह ने चोरी की वारदात से पूरे गांव में दहशत फैला दी। फिलहाल पुलिस चोरी की तलाश में जुट गई है। ग्रामीणों के मुताबिक, चोर गिरोह पूरी तैयारी के साथ गांव में घुसा। मकान कई जगह सूने मिले तो कई घरों में परिवार पास के कमरों में सोता रहा। इसके बावजूद चोर बेखौफ होकर कमरों में दाखिल हुए और अलमारियों-संदूकों में रखे जेवर और नकदी समेटते रहे। सुबह जब लोग जागे, तब टूटे ताले और बिखरा सामान देखकर चोरी की जानकारी सामने आई। महाराष्ट्र में शादी समारोह में गया था परिवार ग्रामीण मोहन नारायण मेहता ने बताया कि उनके घर से करीब 6 तोला सोना, जिसमें टॉप्स, अंगूठी और हार शामिल हैं, के साथ 5 हजार रुपए नकद चोरी हुए। उस समय उनका परिवार महाराष्ट्र में शादी समारोह में गया हुआ था। बसंत गोविंद जसावत के घर से 1 तोला सोने के कान के टॉप्स और 5 हजार रुपए नकद चोरी हो गए, जबकि परिवार उसी घर के दूसरे कमरे में सो रहा था। वही मणिलाल के घर से 25 हजार रुपए नकद, साढ़े तीन तोला सोने का हार और 1 तोला सोने का मंगलसूत्र चोरी होने की जानकारी दी। रत्नावत चौक क्षेत्र में भी चोरों ने कई मकानों को निशाना बनाया रत्नावत चौक क्षेत्र में भी चोरों ने कई मकानों को निशाना बनाया। मोतीराम गौतम के घर से साढ़े 6 तोला सोने के आभूषण, करीब ढाई किलो चांदी और 15 हजार रुपए नकद चोरी हुए। वहीं हेमराज शंकर पदमावत और मणिलाल हेमराज पदमावत के घरों के ताले तोड़े गए, लेकिन वहां कोई कीमती सामान नहीं मिला। दोनों परिवार फिलहाल अहमदाबाद में रहते हैं। घटना के बाद गांव में डर और आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों का कहना हैं कि एक ही रात में इतने घरों में चोरी होना किसी गिरोह की ओर इशारा करता है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। आसपास के इलाकों में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। टेक्निकल साक्ष्यों के आधार पर चोरों की तलाश की जा रही है। इनपुट – गजेन्द्र लक्षकार, सलूंबर।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *