सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल में कबड्डी के छह दिवसीय महाकुंभ की हुई शुरुआत

भास्कर न्यूज | गिरिडीह सलूजा इंटरनेशनल गोल्ड स्कूल में सोमवार से छह दिवसीय कबड्डी महाकुंभ की शुरुआत हुई। झारखंड और बिहार से आई 50 से ज्यादा टीमों ने अपने-अपने स्कूल के झंडों के साथ मैदान में प्रवेश किया। रंग-बिरंगे परिधानों में सजी छात्र-छात्राओं की कतार ने ‘विविधता में एकता’ की भावना को मजबूत किया। टीमों के जोश और उत्साह ने दर्शकों का ध्यान खींचा। प्रतियोगिता का उद्घाटन सुबह 10 बजे हुआ। दीप प्रज्वलन कर खेल की शुरुआत की गई। इस मौके पर स्कॉलर बीएड कॉलेज की प्राचार्या शालिनी कवला, डीएलएड प्रमुख हरदीप कौर, बीएनएस डीएवी के प्राचार्य सचिन गर्ग, सीसीएल डीएवी के प्राचार्य ओपी गोयल, ऑब्जर्वर गोविन्द झा, योगेश पांडेय, टेक्निकल सदस्य प्रसाद महतो, प्रबंध निदेशक जोरावर सिंह सलूजा, निर्देशक रमनप्रीत कौर सलूजा, प्राचार्या ममता शर्मा, उप प्राचार्य सूरज कुमार लाला, सीनियर एडमिनिस्ट्रेटर रूपा मुद्रा, स्पोर्ट्स पर्सन धनंजय राय, घनश्याम रजक और अजय सिंह मौजूद रहे। विद्यालय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रतियोगिता की रूपरेखा और उद्देश्य मीडिया से साझा किए। प्रबंध निदेशक जोरावर सिंह सलूजा ने कहा, यह प्रतियोगिता खेल प्रतिभाओं को निखारने का अवसर देती है। साथ ही यह संस्कृति और सामाजिक एकता का प्रतीक भी है। उन्होंने बताया कि सीबीएसई बोर्ड ने स्कूल के बेहतर प्रबंधन को देखते हुए इस वर्ष भी प्रतियोगिता के आयोजन की जिम्मेदारी दी है। विद्यालय प्रबंधन ने सभी टीमों के लिए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई हैं। आयोजन को लेकर पूरी टीम जिम्मेदारियों के प्रति प्रतिबद्ध है। समाचार लिखे जाने तक प्रतियोगिता का पहला मुकाबला अंडर-17 बालक वर्ग में दून ग्लोबल बनाम साउथ प्वाइंट बुंडू और दूसरा मैच प्रतिभा पलवान स्कूल बनाम लेडी केसी रॉय के बीच खेला गया।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *